सुनी सुनाई बातों पर यकीन करने लगे
तुम भी आसमान को ज़मीन करने लगे
************
दो दिल गले मिलते है धड़कने बात करती है
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है, यही संवाद करती है
************
हर हिचकी पर उनका नाम लिया करते हैं
यही काम बस दिल रात किया करते हैं
****************
चांद हमारी तुम्हारी मोहब्बत की निशानी है
जो पूरी ना हो सकी वो अधूरी कहानी है
****************
चाँद के चारो तरफ़ चांदनी का पहरा है
कैसे कह दूं कि चाँद मेरा है....
****************
गुल चूमने की चाह में कांटो पर होंठ रख दिए
ऐसी गलतियों से से ज़िन्दगी घायल होती गई
***************
मुहब्बत के गुंचे हर एक दिल में खिलते नहीं
यह वह नगीने हैं जो हर एक को मिलते नहीं
*************
चांद रोज तुम्हें देखने की ख्वाहिश से निकलता है
ना दिखो तो तरसता है दिख जाओ तो बहकता है
****************
दो दिल गले मिलते है, धड़कने बात करती है
मैं तेरा हूँ तू मेरी है, यही संवाद करती है
************
मुहब्बत से लबरेज़ एक दिल हमारे पास है
बस एक खूबसूरत क़ातिल नज़र की तलाश है
***********
मुहब्बत का क़त्ल कर खून से इल्ज़ाम लिख रहा हूँ
बेवफाई की दास्ताँ ख़त में तेरे नाम लिख रहा हूँ
** ************
जब भी तेरे शहर से गुज़रे सर झुका के गुज़रे
अपनी बेताब हसरतों को दिल में दबा के गुज़रे
*************
वो समझ नही पाते हमारी वफ़ा के मानी
हम समझा नही पाते उन्हें उनकी नादानी
*************
अपने लब-ए- क़ुफ़्ल से हंसी को आजाद होने दो
मत रोको इस कहर को मुझे बर्बाद होने दो
***********
दूरियां आशिक़ को कभी शायर कभी दीवाना बना देती है
कभी जलती शमां कभी तड़पता परवाना बना देती है
*************
प्रेम पगा एहसास तुम्हारा साथ सदा ही रहता है,
तेरी संगत की रंगत का मज़ा हमेशा देता है..
***************
ये न पूछिये कल रात हम किधर थे
एक ही तकिये पर हम दोनों के सिर थे
**************
संबंधों में शक के सुराख ना कीजिए
दिल दीजिए दिल लीजिए वफा कीजिए
*********************
अब ये टूटा हुआ दिल लेकर किधर जाऊंगा
तुमसे मुहब्बत की है, तुम्ही पर मर जाऊंगा
************************
शोहरतें जब चारों ओर मेरे इतराने लगी
रकीबों को भी मुझमे खूबी नज़र आने लगी